ऑपरेशन खुशी के तहत चला अभियान तो त्रिनेत्र की मदद से 6 घंटे में मिली लापता बच्ची
सैयदराजा पुलिस टीम का ऑपरेशन खुशी
त्रिनेत्र की मदद से लापता बच्ची हुयी बरामद
6 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिवारजनों को किया सुपूर्द
चंदौली जिले की पुलिस ने ऑपरेशन खुशी के तहत त्रिनेत्र की मदद से एक लापता बच्ची को 6 घंटे के अंदर खोज कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के तत्काल एक्शन और कार्यवाही के बाद मिल गयी बच्ची को पाने के बाद परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में गुमशुदगी की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में लोगों की मदद के लिए ऑपरेशन खुशी और ऑपरेशन त्रिनेत्र जारी है।
बताया जा रहा है कि थाना सैयदराजा क्षेत्र अन्तर्गत 1 अक्टूबर 2024 को सुबह करीब 9 बजे दुधारी गांव के रहने वाले नागेन्द्र की पत्नी कुसुम अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई थी। जब दवा लेकर जब घर आयी तो ज्ञात हुआ कि उनकी बेटी घर पर मौजूद नहीं है। वह कहीं लापता हो गयी है।
आसपास में खोजने के बाद तत्काल परिवारजनों द्वारा डायल 112 पर दिव्यांशी नाम की बच्ची के लापता होने की सूचना दी। थाना सैयदराजा पुलिस ने गुमशुदगी की सूचना के आधार पर तत्काल एक्शन लिया और एक टीम लगा दी। थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन खुशी के तहत तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा समय करीब 12 बजे सीसीटीवी फुटेज (त्रिनेत्र) के माध्यम से गुमशुदा बच्ची को घर से 500 मीटर की दूरी पर देखा गया। पुलिस टीम द्वारा वहाँ पहुच कर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो बच्ची को सैयदराजा कस्बा में खटीकान मोहल्ले के पास से समय करीब 14.45 बजे सकुशल बरामद करते हुए बच्ची को परिवार को सुपूर्द किया गया।
इसके बाद बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा पुलिस टीम का आभार प्रकट किया गया और सैयदराजा पुलिस को धन्यवाद दिया गया। बच्ची को खोजने वाली टीम में कोतवाल मुकेश कुमार तिवारी के साथ उनके हमराही गण शामिल थे।