एलबीएस इंटरनेशनल स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता, छात्रों ने फिर लहराया परचम
 

महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरि ने कहा कि  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का तात्पर्य केवल बेटियों को बचाना और पढ़ाना ही नहीं, बल्कि सदियों से चली आ रही धार्मिक प्रथाओं एवं गलत मानसिक विचारधारा में परिवर्तन लाना भी है।
 

चित्रकला प्रतियोगिता में 35 छात्रों ने लिया हिस्सा

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का प्रचार

विजेताओं को मिला पुरस्कार

एलबीएस इंटरनेशनल स्कूल वार्ड नंबर 5 लोकमान्य तिलक नगर भैरवनाथ कॉलोनी  मे जिला महिला कल्याण चन्दौली के तत्वधान में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 35 छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का  थीम -- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रखा गया था,  जिसमें छात्रों  ने अपनी कला के माध्यम से समाज को जागृत करने का कार्य किया।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सुंदर चित्रकारी करके बेटियों को उच्च व शिक्षित बनाने का संदेश दिया। बेटी  बचाओ  बेटी पढाओ, बाल विवाह  रोकथाम  हेतु  पेंटिंग प्रतियोगिता  का  आयोजन  किया  गया था, जिसमें  प्रथम  10 बच्चों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया।  

इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा ने कहा कि  इस योजना द्वारा भारत सरकार का उद्देश्य कन्या की सुरक्षा के साथ-साथ उसकी शिक्षा पर भी बल देना है। इसके माध्यम से भारत सरकार बालिकाओं की सुरक्षा व शिक्षा दोनों को सुरक्षित करना चाहती है।

महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरि ने कहा कि  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का तात्पर्य केवल बेटियों को बचाना और पढ़ाना ही नहीं, बल्कि सदियों से चली आ रही धार्मिक प्रथाओं एवं गलत मानसिक विचारधारा में परिवर्तन लाना भी है। महिलाओं के शिक्षित होने से वे अपने ऊपर होने वाले उत्पीड़न का विरोध कर सकती है और अपने अधिकार की मांग कर सकती हैं।

इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती सारिका सिंह ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमारे स्कूल के छात्र इसी तरह तरक्की करते रहें। इनका सहयोग करने से हमारा विद्यालय कभी पीछे नहीं हटेगा।  हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

 बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा द्वारा सभी को पुरस्कार वितरित किया गया, जिसमें रंजना  श्रीवास्तव, अनुराधा वर्मा,  सारिका सिंह  प्रधानाचार्य , सुजीत  कुमार , छोटी  सिंह, राजकुमार  मौजूद रहे।