बरहनी ब्लॉक में भी होना है पंचायत का उपचुनाव, 9 लोगों ने दाखिल किया है पर्चा
ग्राम प्रधान, सदस्य और बीडीसी के लिए हुआ नामांकन
9 लोगों ने पर्चा किया दाखिल
जानिए किसका होगा निर्विरोध चुनाव
और किस में होगी टक्कर
चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र में 6 अगस्त को ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और वार्ड सदस्य के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को नौ नामांकन पत्र दाखिल हुए। बनसिंहपर और नौबतपुर में रिक्त क्षेत्र पंचायत सदस्य और भुजना व बेलवानी में वार्ड सदस्य पद के लिए मात्र एक-एक ही नामांकन हुआ जिससे दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की संभावना बढ़ गई है।
आपको बता दें कि बरहनी विकासखंड में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व वार्ड सदस्य तीन अलग-अलग पदों के लिए उप चुनाव होने हैं। ग्राम पंचायत तेजोपुर और ककरही-मनराजपुर में ग्राम प्रधान, भुजना व बेलवानी में वार्डसदस्य, बनसिंहपुर और नौबतपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए छह अगस्त को उपचुनाव होना है। ज्से लेकर सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित थी।
खंड विकास अधिकारी कार्यालय में नामांकन के दौरान निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामित आरओ जिला समाज कल्याण अधिकारी अजीत कुमार व एआरओ एडीओ आईएसबी मनोज कुमार त्रिपाठी के समक्ष प्रस्तावक के साथ कुल नौ प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इसमें तेजीपुर गांव के ग्राम प्रधान पद के लिए एक महिला और दो पुरुष सहित तीन लोगों और ककरही मनराजपुर में दो लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
वहीं भुजना और बेलवानी में वार्ड सदस्य पद के लिए एक-एक व वनसिंहपुर और नौबतपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए केवल एक- एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सिंगल कंडीडेट होने के कारण बनसिंहपुर और नौबतपुर में निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य व भुजना और बेलवानी में निर्विरोध वार्ड सदस्य बनना तय माना जा रहा है।