पंकज मिश्रा बने भाजपा रेहड़ी पटरी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक
लोकसभा चुनाव के पहले दायित्व
पंकज मिश्रा को बनाया जिला संयोजक
पीएम सुनिधि योजना का लाभ उठाने की अपील
जानकारी में बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय संयोजक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव में इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। प्रकाश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। इसमें पटरी व्यवसाईयों का भी अहम रोल है। प्रधानमंत्री ने पीएम सुनिधि योजना के माध्यम से देश के रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों को लाभान्वित करने का काम किया है।
इस मौके पर क्षेत्रीय संयोजक दीपक दीक्षित ने कहा कि रेहड़ी पटरी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार की ओर से कई काम किया जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर अब रेहड़ी पटरी व्यवसायी अपने अधिकारों के प्रति सजग हो रहे हैं।
इस मौके पर नवनियुक्त जिला संयोजक पंकज मिश्रा ने कहा कि संगठन विस्तार और पार्टी की मजबूती के लिए वह हमेशा कार्य करते रहेंगे और पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसके निर्वहन में कभी भी पीछे नहीं हटेंगे।
इस मौके पर महेश कश्यप, राजेश तिवारी, धनजी गुप्ता, अरुण सिंह, जैनेंद्र राम, राहुल तिवारी, सुनील अग्रहरि, रियाजुद्दीन, संतोष राजभर, संजय पांडे, सरोज सैनी, अच्युतानंद, दीपक गुप्ता, संतोष राय, अलख तिवारी, प्रदीप गुप्ता, दिनेश गुप्ता, राम दुलारे गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।