बरहनी ब्लॉक खूब जलायी जा रही है पराली,  दो दर्जन से अधिक खेतों में जलती दिखी पराली, कृषि विभाग है बेखबर

किसानों द्वारा जल्द बुवाई करने के चक्कर में खेत की उर्वरक शक्ति नष्ट करने के साथ-साथ प्रदूषण फैलाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है ।
 

दो दर्जन से अधिक खेतों में जलाई जा रही है पराली

किसानों द्वारा कोर्ट के निर्देश की उड़ाई जा रही धज्जियां

गांव में प्रचार प्रसार का कोई असर नहीं

चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक क्षेत्र के कंदवा से लेकर सैयदराजा के बीच में लगभग दो दर्जन से अधिक खेतों में पराली जलती हुई दिखाई दी। वही किसानों द्वारा जल्द बुवाई करने के चक्कर में खेत की उर्वरक शक्ति नष्ट करने के साथ-साथ प्रदूषण फैलाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है ।

आपको बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार किसानों को जागरुक कर पराली न जलाने का निर्देश दिया जा रहा है लेकिन कृषि विभाग के लापरवाही के कारण किसानों द्वारा इस कार्यों अमली जामा पहनाने में बहुत दूर दिखाई दे रहे हैं क्योंकि किसान चाहता है की जल्दी से  पराली जलाकर  गेहूं की बुवाई कर ली जाए। वही कृषि विभाग के उदासीनता के कारण ऐसा नजारा बरहनी क्षेत्र में आए दिन देखने को मिल रहा है ।

अब देखना है कि कृषि विभाग द्वारा ऐसे कृत करने वाले किसानों पर किस तरह अंकुश लगाने का कार्य किया जाता है या कोर्ट के निर्देशों का ऐसे ही धज्जियां उड़ाने की छूट दी जाती है।