पराली के चक्कर में जल गया पड़ोसी किसान के जानवरों के लिए रखा सारा भूसा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिला मुख्यालय के समीप जसूरी गांव (मठिया) में पराली जलाने के चक्कर में जानवरों को खाने के लिए रखे गए भूसा में आग लग गई, फायर ब्रिगेड टीम के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । बताते चलें कि आग लग जाने किसान का काफी नुकसान हुआ है इस समय भयंकर
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिला मुख्यालय के समीप जसूरी गांव (मठिया) में पराली जलाने के चक्कर में  जानवरों को खाने के लिए रखे गए भूसा में आग लग गई, फायर ब्रिगेड टीम के  घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।

बताते चलें कि आग लग जाने किसान का काफी नुकसान हुआ है इस समय भयंकर महामारी से किसान उबर नहीं पा रहा है तभी एक पर एक विपत्ति सामने आ जाती है तो किसान थर्रा जाता है।

ऐसा ही नजरा ग्राम जसुरी मे नेहरू यादव के  खेत मे गेहूं की मडाई करने के बाद भूसा उक्त स्थान पर ही था।  किसी कारण उनके खेत में आग लग गई ।

 

आग इतनी बिकराल थी कि नेहरू यादव का लगभग 40 हजार रूपए मुल्य का गेहू का भूसा जलकर राख हो गया । जिससे घर वालो का बुरा हाल है । यह सोचकर कि हम इंसान किसी भी तरह करके अपना भोजन कर लेंगे पर वो अनबोलता जानवर पशु क्या खाएंगे ।

नेहरू यादव एक सिधे-साधे प्रवृत्ति के किसान हैं जो अपनी कडी मेहनत करके अपने साथ अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण करते है तथा इस आपदा से काफी सहम गए है। प्रार्थी ने प्रशासन को अवगत भी कराया है ताकि कुछ मदद मिल सके।