दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद  प्रतियोगिता का आयोजन, खेलो इंडिया के तहत अव्वल रहे पार्थ एवं अथर्व

चंदौली जिले के स्थानीय नगर स्थित श्री परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल, विकास भवन के पास प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद  प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया ।
 

चंदौली जिले के स्थानीय नगर स्थित श्री परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल, विकास भवन के पास प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद  प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया । ,विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया ।


उन्होंने कहा कि खेल से बच्चो में ना सिर्फ शारीरिक ,मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का विकास होता है वरन राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं मानवीय मूल्यों को भी परखने की क्षमता बढ़ती है। इन खेलो इंडिया के तहत जो खेल आयोजित कराये गए उसमें स्लो साइकिल रेस, कबड्डी, म्यूजिकल चेयर रेस, रीले रेस, डिस्कस थ्रो, शाटपुट,शैक रेस, इत्यादि शामिल है । 

इसमें म्यूजिकल चेयर में LKG से पार्थ सिंह , अचलेंद्र कुमार, 100 मीटर रेस  UKG से अथर्व सिंह प्रथम, अनुराग शर्मा द्वितीय, डिस थ्रो में 10thसे अभय सिंह प्रथम ,शौर्य यादव द्वितीय , आकाश और उत्कर्ष का तृतीय स्थान प्राप्त  किया।


इस प्रतियोगीता में विनय, सुरेश, लालबहादुर, आकाश, संतोष, आशुतोष,लियाकत, संदीप,अनीता, शमा,निखत,नीलम,आरती, पूजा, फातिमा,प्रीति,मोनी,आदि शिक्षकों ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम को संचालित किया गया । प्रबंधक आनन्द कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।