कल्याणपुर ग्राम सभा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का हुआ आयोजन
ग्राम प्रधान गौतम तिवारी ने की गौ माता की पूजा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में लिया लाभ
पशु चिकित्सक डॉ विनोद यादव ने पशुपालकों को दीं निशुल्क दवाएं
बता दें कि कल्याणपुर ग्राम सभा के जूनियर हाई स्कूल परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु अरोग्य मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कल्याणपुर के ग्राम प्रधान गौतम तिवारी उर्फ विशाल द्वारा गौ माता का विधि पूर्वक पूजन कर मेले का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान ग्राम प्रधान गौतम तिवारी द्वारा पहले गौ माता का पूजन करने के बाद गोपालकों को भी माल्यार्पण कर सम्मानित करने का कार्य किया गया। वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद यादव द्वारा गौ माता को माल्यार्पण कर उनका विधि पूर्वक पूजा किया गया। बाद मेले का शुभारंभ हुआ।
इस मेले के उद्देश्य के बारे में ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें पशुओं को और विशेष तौर से देसी गोवंशों को चिन्हित कर उनके स्वास्थ्य एवं उनके रखरखाव के बारे में बताने के साथ-साथ उनसे होने वाले फायदा के बारे में पशुपालकों को बताया गया।
इस दौरान उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद यादव ने पशुपालकों को अपने पशुओं को किस प्रकार रखना चाहिए और इस ठंड में कैसे उनको बचाया जाए। इसके बारे में भी विधिपूर्वक पशुपालकों को बताने का कार्य किया गया। वहीं मौजूद पशुपालकों को उनके पशुओं की समस्या के अनुरूप नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गयीं।
इस दौरान लगभग सैकड़ों पशुपालक अपने पशुओं की होने वाले समस्या के बारे में शिविर में उपस्थित डॉक्टर से जानकारी व नि:शुल्क दवाएं प्राप्त कीं। इस दौरान कांता यादव, घूरेलाल, चंद्रशेखर, राम सकल विश्वकर्मा, रमेश कुमार , नजर मेहंदी, अनीश कुमार एवं अनिल कुमार मौर्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपस्थित रहे। ग्राम सभा की ओर से विजय कुमार तिवारी, सुशील तिवारी, अनिल यादव, शिवलोचन चौहान, रामकुमार यादव, अलगू यादव, डॉक्टर ओमप्रकाश, विजय, राकेश यादव, अशोक यादव, घरभरन सहित ग्राम सभा की गणमान्य पशुपालक भी उपस्थित रहे।