सैयदराजा पुलिस ने पिकअप पर लदे जानवर पकड़े, पशु तस्कर भी हुआ अरेस्ट
पिकअप सहित दो गोवंश बरामद
एक तस्कर भी हुआ गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर सैयदराजा पुलिस ने की कार्रवाई
चंदौली जिले की थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा एक पिकअप वाहन संख्या UP 65 LT 1993 में से कुल 02 राशि गोवंश बरामद करते हुए 01 नफर शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर ग्राम हुलआ थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली का रहने वाला है।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद के रास्ते गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में उप निरीक्षक संतोष कुमार चौकी प्रभारी धरौली मय हमराह को चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन संख्या यूपी 65 एलटी 1993 में गोवंशो को वध हेतु बिहार ले जाया जा रहा है।
प्राप्त सूचना पर उप निरीक्षक संतोष कुमार मय हमराह द्वारा ग्राम विजयनारायणपुर से करीब 200 मीटर आगे चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन संख्या UP65 LT1993 से कुल 02 राशि गोवंश की बरामदगी करते हुए एक शातिर गो तस्कर विकेश कुमार यादव पुत्र राजेन्द्र यादव उम्र करीब 21 वर्ष ग्राम हुलआ थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 243/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, कांस्टेबल सुनील पाण्डेय सम्मलित रहे।