सैयदराजा पुलिस ने फरार चल रहे पशु तस्कर को दबोचा, ऐसे हुआ अरेस्ट  

 

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा पशु तस्कर के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जो कि सितंबर माह 2020 से फरार था ।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाए गए अभियान के दौरान सैयदराजा पुलिस द्वारा सितंबर माह 2020 से फरार चल रहे पशु तस्कर के वांछित अभियुक्त इरशाद अहमद पुत्र स्वर्गी रजा निवासी मकान नंबर 7 शाहनूर अलीगंज थाना शाहगंज जनपद प्रयागराज को  यूपी बिहार बॉर्डर के नौबतपुर सेल टैक्स यार्ड के करीब NH2 पर गिरफ्तार किया गया ।


इस संबंध में सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि पशु तस्करी का अभियुक्त  लंबे समय से फरार चल रहा था जिसके खिलाफ पुलिस को पहले से ही तलाश थी और इसके विरुद्ध सैयदराजा थाना में मुकदमा अपराध संख्या 183 / 2021 धारा 3/ 5A/ 5B / 8 गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 411,413, 414 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा पंजीकृत है । जोकि फरार चल रहा था । इसे मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर यूपी बिहार बॉर्डर के सेल टैक्स यार्ड के करीब से गिरफ्तार कर लिया गया है और इसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाले टीम में सम्मिलित प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, उपनिरीक्षक शिव बाबू यादव तथा कांस्टेबल अमित कुमार पाल सम्मिलित हैं।