रेलवे क्रासिंग का गेट तोड़कर भाग रहे थे पशु तस्कर, मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी पुलिस, पुलिस बहादुरी दिखाने की ले रही वाहवाही
रेलवे क्रासिंग पर जोरदार धक्का मारकर तोड़ते हुए भाग निकले तस्कर
रेल प्रशासन ने वैकल्पिक गेट लगाकर रोका आवागमन
पिकअप सवार वाहन लेकर फरार
चंदौली जिले में पीडीडीयू-गया रेलखंड पर सैयदराजा-चंदौली स्टेशन के मध्य भगवानपुर रेलवे क्रासिंग के बंद गेट को दो पिकअप वाहन चालक धक्का मारकर तोड़ते हुए भाग निकले। इस दौरान पीछे से आ रही तीसरे पिकअप वाहन चालक ने गेट खुला देखकर क्रास करने लगा तभी आसपास के लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और सैयदराजा पुलिस को सौंप दिया। वाहन पर मवेशी लदे थे।
आपको बता दें कि वहीं गेट तोड़कर फरार अज्ञात दो पिकअप वाहनों चालकों के खिलाफ आरपीएफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी है। हालांकि विभागीय कर्मचारी वैकल्पिक व्यवस्था कर ट्रेनों का परिचालन जारी रखे। इससे ट्रेनें प्रभावित नहीं रही। सैयदराजा स्टेशन के समीप भगवानपुर रेलवे क्रासिंग का गेट ट्रेन आने के दौरान सुबह छह बजे बंद था।
बताते चलें कि इसी दौरान तेज गति तिरपाल से ढका पिकअप वाहन पहुंचा। इस दौरान क्रासिंग पर जोरदार धक्का मारकर तोड़ते हुए भाग निकला। इसके बाद एक अन्य पिकअप वाहन गुजरा। वही तीसरे पिकअप वाहन के पहुंचते ही आसपास के ग्रामीण पहुंचकर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिये। जिसपर कर मवेशी लदे थे। घटना की जानकारी होने पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में विभागीय कर्मचारी ने वैकल्पिक व्यवस्था कर ट्रेनों के परिचालन को बहाल रखा।
मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवान फरार दो अज्ञात पिकअप वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी है। विभागीय कर्मचारियों के अनुसार बीते 03 और 13 सितंबर को भी पशु तस्कर रेलवे क्रासिंग को तोड़ चुके है। इस रास्ते को पशु तस्कर बिहार जाने के लिए सुरक्षित मानते है। जबकि जिला पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती।
इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर मानसनगर पोस्ट रंजीत कुमार ने बताया कि आये दिन पशु तस्कर क्रासिंग को तोड़ दे रहे है। इसी क्रम में यह घटना हुई है। विभागीय कार्रवाई की जा रही है।