ट्रेन में खो गई चप्पल तो यात्री ने रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर की शिकायत, फिर मचा हड़कंप

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show कभी कभी रेल यात्री रेलवे से जायज मांग करते हैं तो उनको मुश्किल होने लगती है। यात्रा के दौरान चलती ट्रेन में एक यात्री की चप्पल खो गई तो यात्री ने टोल फ्री नंबर 139 (Toll Free Number 139) पर शिकायत कर दी। इस शिकायत को लेकर रेल मंत्रालय के साथ मंडल के अधिकारियों में
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

कभी कभी रेल यात्री रेलवे से जायज मांग करते हैं तो उनको मुश्किल होने लगती है। यात्रा के दौरान चलती ट्रेन में एक यात्री की चप्पल खो गई तो यात्री ने टोल फ्री नंबर 139 (Toll Free Number 139) पर शिकायत कर दी।

इस शिकायत को लेकर रेल मंत्रालय के साथ मंडल के अधिकारियों में खलबली मच गई। दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर यात्री से मुलाकात कर उसकी समस्या सुनी गई और उसके चप्पल गायब होने व उससे होने वाली परेशानियों को सुना। हालांकि चप्पल उसे वापस नहीं मिली।

इस शिकायत को लेकर अब चर्चा खूब हो रही है। शुक्रवार को पटना से इंदौर जा रही पटना इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या एस-5 के सीट संख्या 39 पर सवार होकर शुभम कुमार पटना से इंदौर की यात्रा पर थे। ट्रेन पटना से आगे चली तो अचानक शुभम की नजर सीट के नीचे रखी चप्पल पर पड़ी तो वह गायब थी।

यह देख कर उसने आव देखा न ताव रेलवे के निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 139 पर डायल कर शिकायत कर दी। रेलवे ने यह शिकायत दर्ज कर ली और इसकी रिपोर्ट पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के अधिकारियों को भेज दी।

ट्रेन शुक्रवार को दोपहर तीन बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात पर पहुंची तो यहां रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने यात्री के पास जाकर समस्या सुनी। काफी प्रयास के बाद भी चप्पल नहीं मिली। इसके बाद यात्री आगे के लिए रवाना हुआ।