MLA साधना सिंह ने पवन सिंह को बनाया व्यापार मण्डल का नगर अध्यक्ष
चंदौली जिले में जिला उद्योग व्यापार मंडल चन्दौली इकाई के तत्वाधान में नगर के सभी प्रकार के समस्त व्यापारियों की एक सम्पूर्ण बैठक दिव्य वाटिका के प्रांगण में निवर्तमान नगर अध्यक्ष नारायण प्रसाद जायसवाल की अध्यक्षता में देर शाम सम्पन्न हुई।
बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण नगर इकाई का कार्यकाल पूर्ण होने पर भी गठन नही हो पाया था। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष एवं विधायक साधना सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस दौरान नवीन नगर अध्यक्ष हेतु मंच द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत करने पर व्यापारियों के पक्ष से केवल एक नाम पवन सिंह सरार्फ का जिसे सर्व सम्मत स्वीकार करते हुए जिलाध्यक्ष ने पवन सिंह सरार्फ को चन्दौली नगर अध्यक्ष घोषित करते हुए ससम्मान मंचासीन कराते हुए कहा कि आज चन्दौली नगर को ऊर्जा से ओत -प्रोत एक नवीन युवा अध्यक्ष प्राप्त हुआ है जिनके कंधो पर नगर के समस्त व्यापारियों की समस्याओं तथा सुरक्षा एवं संरक्षा का अधिभार होगा, हमे पूर्ण विश्वास है कि पवन जी अपने समग्र दायित्व को निर्वहन में पूर्णत: सक्षम होंगे और उन्हें तथा उनके समस्त सहयोगियों को हमारा तथा जिला इकाई का सहयोग, सानिध्य एवं दिशानिर्देश निरन्तर प्राप्त होता रहेगा।
अंत मे व्यापार मंडल के संस्थापक सदस्य श्रधेय पं. श्याम बिहारी मिश्रा जी को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इजहार अंसारी, संतोष जायसवाल, हफीजुर्रहमान, रामदेव साहू, दिलीप सोनकर, दयानंद जी, पवन सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, प्रदीप जायसवाल आदि प्रमुख व्यापारीगण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष विद्या सागर ने किया।