मैढ़ी सीएचसी में भी पीडियाट्रिक वार्ड, 25 बेड तक पहुचेंगी आक्सीजन सुविधा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में कोरोना की दूसरी लहर समाप्त होने के कगार पर है, हालांकि आगे तीसरी लहर की चुनौती बरकरार है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है। बताते चलें कि नवनिर्मित मैढ़ी सीएचसी में पीडियाट्रिक वार्ड बनाया गया है। जिसमे 45 लीटर प्रति मिनट का नया आक्सीजन प्लांट भी लगाय गया है,
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में कोरोना की दूसरी लहर समाप्त होने के कगार पर है, हालांकि आगे तीसरी लहर की चुनौती बरकरार है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है।

बताते चलें कि नवनिर्मित मैढ़ी सीएचसी में पीडियाट्रिक वार्ड बनाया गया है। जिसमे 45 लीटर प्रति मिनट का नया आक्सीजन प्लांट भी लगाय गया है, 50 बेड के इस अस्पताल में 25 बेड तक आक्सीजन की सुविधा रहेगी। 25 बेड तक आइसोलेशन वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा।

आप को बता दें कि जिले में चार सीएचसी को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए चयनित किया गया है। शासन-प्रशासन ने कोरोना की पहली लहर से कोई सीख नहीं ली। दूसरी लहर आई तो तैयारियों के नाम गिनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास कुछ नहीं था। बेलगाम संक्रमण व बेहिसाब मौतों ने लोगों को हिलाकर रख दिया।

अस्पतालों में स्वास्थ्य संसाधन सीमित पड़ने लगे थे। मरीजों की हालत गंभीर हुई तो पूरा सिस्टम हांफने लगा। इसको लेकर शासन-प्रशासन की काफी किरकिरी भी हुई थी। विभाग दोबारा अपनी गलती को दोहराना नहीं चाहता। ऐसे में तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारियां मुकम्मल की जा रहीं। नगरों के साथ ही ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों को भी संसाधनों से लैस किया जा रहा है।

कोशिश की जा रही है कि कोरोना के लिए चिह्नित किसी भी अस्पताल में आक्सीजन की कमी न होने पाए। नवनिर्मित मैढ़ी सीएचसी का चयन इसके लिए किया गया है। 50 बेड के अस्पताल में 25 बेड तक आक्सीजन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए अस्पताल में 45 लीटर प्रति मिनट उत्पादन करने वाला आक्सीजन प्लांट भी लगाया गया है। इससे 10 बेड तक पाइपलाइन के जरिए हमेशा आक्सीजन पहुंचती रहेगी। 10 बेड तक आक्सीजन सिलेंडर और पांच बेड तक कांसंट्रेटर के जरिए आक्सीजन की आपूर्ति होगी।

इस सम्बन्ध में सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने बताया कि तीसरी लहर के मद्देनजर मैढ़ी सीएचसी में तैयारी की जा रही है। यहां आक्सीजन प्लांट लगवाया गया है। ग्रामीण इलाके के अस्पतालों को सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है। ताकि मरीजों के इलाज में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।