बिजली कटने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, दी चेतावनी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सदर विकास खंड के मानिकपुर ग्राम पंचायत के गोपालपुर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा नारेबाजी भी की गयी । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव की बिजली कुछ लोगों के कहने पर काटी गई है। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी किसी के इशारे पर गांव की बिजली काट दिए हैं। बिजली नहीं मिलने से गांव में अंधेरा है। बताया कि पिछले एक सप्ताह से मानिकपुर (गोपालपुर) के लोग अंधेरे में जीवन जीने को विवश हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल की जाए । यदि बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो ग्रामीण मुख्यालय पहुंचकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में गिरजा देवी, सरस्वती, मीना, शकुंतला, तारा, रीता, सुनीता, दिनेश, अजय कुमार, चुनमुन निषाद, मिठाई लाल सोनकर, खुशबू, मोती आदि उपस्थित रहे।