मस्जिद में लोग नहीं पढ़ेंगे जुम्मा की नमाज, चस्पा नोटिस

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में धारा 144 लागू होने के कारण किसी भी धार्मिक स्थानों पर कोई भी कार्यक्रम करने से रोक लगा दी गई है। जिसको पालन करने के लिए मस्जिदों पर शुक्रवार की नमाज न होने की नोटिस लगाई गई । बताते चलें कि कोविड-19 वायरस के चलते हुए जिले में धारा 144 व लॉक
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में धारा 144 लागू होने के कारण किसी भी धार्मिक स्थानों पर कोई भी कार्यक्रम करने से रोक लगा दी गई है। जिसको पालन करने के लिए मस्जिदों पर शुक्रवार की नमाज न होने की नोटिस लगाई गई ।

बताते  चलें कि कोविड-19 वायरस के चलते हुए जिले में धारा 144 व लॉक डाउन का पूर्णता पालन कराने के लिए जिला प्रशासन सभी धार्मिक स्थलों पर किसी भी धार्मिक कार्यक्रम करने की पाबंदी लगा दी। जिसकी नोटिस भी स्थानीय पुलिस द्वारा चिपका दिया जा रही है । जिस पर लिखा है कि नोबल कोरोना वायरस के कारण शासन के निर्देशानुसार मस्जिद में सभी धार्मिक कार्यों पर पूर्ण रूपसे रोक है तथा धारा 144 लागू है अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि सभी मुसलमान भाईयो से आग्रह है कि नमाज अपने अपने घरों में ही पड़े अन्यथा आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में ली जाएगी। वही सभी मस्जिदों के मौलाना को भी इस बार में सूचना दे दी गई है।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने संतोष कुमार राय ने बताया कि सैयदराजा थाना क्षेत्रों में आने वाली सभी मस्जिदों पर शुक्रवार की नमाज को देखते हुए ऐसी नोटिस चस्पा की गई है जिसे सभी मुस्लिम भाइयों से इस नोटिस का अक्षरस पालन करने का निवेदन भी किया जा रहा है। नहीं तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही भी की जाएगी।