पिता को जिले में रहने के लिए पुत्र ने जिलाधिकारी से मांगी अनुमति
चंदौली जिले के सैयद राजा थाना क्षेत्र से जिला बदर कन्हैया यादव के बड़े पुत्र विजय यादव द्वारा अपने पिता को 30 मई तक जिले में रहने के लिए डीएम को प्रार्थना पत्र देकर अनुमति मांगी जिस पर जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया ।
बताते चलें कि 1 मई को पुलिस की दबिश के बाद कन्हैया यादव की बड़ी पुत्री निशा उर्फ गुड़िया यादव की हत्या हो जाने के मामले में जिला बदर कन्हैया यादव सूचना मिलने पर अपने घर आ गए थे । हंगामा होने के बाद पुलिस को मामले में आरोपी माना जा रहा है जिसको देखते हुए 13 मई को निशा यादव की तेरही एवं अन्य कार्यक्रम हैं और दाह संस्कार का कार्य कन्हैया यादव द्वारा संपन्न कराए जाने हैं इसके लिए कन्हैया यादव के बड़े पुत्र ने गुड़िया को न्याय दिलाने तथा तेराही के कार्यक्रम विधिवत संपन्न कराने के लिए जिला अधिकारी से 30 मई तक पिता कन्हैया यादव को जिले में रहने की अनुमति मांगी है। इस दौरान विजय यादव ने जिला अधिकारी कार्य कार्यालय में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका के साथ कार्यालय में पहुंच गए जिलाधिकारी कार्यालय मौजूद रहे जिलाधिकारी से मिलकर सारी बात बताई और कन्हैया यादव को जिले में रहने के लिए अनुमति मांगी ।
जिस पर जिला अधिकारी संजीव सिंह ने इस प्रार्थना पत्र पर विचार कर उन्हें 30 मई तक की अनुमति देने की सहमति जताई है
ताकि पिता द्वारा आगे के तेरही के कार्यों को पूर्ण कर सकें।
इस संबंध में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने बताया कि अभी 30 मई के लिए जिला अधिकारी से अनुमति मांगी गई है और उनके ऊपर लगे जिला बदर को हटाने के लिए भी उनसे पहल की गई है ताकि इस पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और उन्होंने यह भी कहा कि जिला अधिकारी संजीव सिंह पर पूरा भरोसा है कि वह पीड़ित परिवार के लिए न्याय को देखते हुए उनके ऊपर से जिला बदर की कार्यवाही खत्म करने की पहल अवश्य करेंगे।