देखिए कुछ इस प्रकार दिख रही है जिला मुख्यालय के रेलवे ओवरब्रिज की तस्वीर
रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास दो हजार अट्ठारह में किया गया था जोकि लगभग 3 साल पूर्ण होने को है ।
सांसद व भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा कल ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया जाएगा।
चंदौली जिले में लंबी प्रतीक्षा के बाद जिला मुख्यालय व सकलडीहा रोड़ को जोड़ने वाले इस रेलवे ओवर ब्रिज की कार्य बहुत तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। जिसकी छवि रात्रि में कुछ इस प्रकार हैं देखने को मिल रही है।
बताते चलें कि चंदौली जिला मुख्यालय व सकलडीहा रोड को जोड़ने वाला यह रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास दो हजार अट्ठारह में किया गया था जोकि लगभग 3 साल पूर्ण होने को है । जनता के लिए अब कुछ ही दिनों में आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। जिसकी छवि रात्रि में कुछ इस प्रकार देखने को मिल रही थी। बस इस ओवर ब्रिज के पिलर की पीके तथा कुछ और भी कार्य शेष रह गए हैं ।जिन का लोकार्पण कुछ ही दिनों में किया जाएगा ।
लेकिन इस रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य का जायजा लेने के लिए जिले के सांसद व भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा कल ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया जाएगा। जिन को देखते हुए सेतु निर्माण निगम द्वारा रात्रि में ओवर ब्रिज पर पिचिंग का कार्य किया जा रहा था और जल्द ही इस पुल को पूर्ण कर लिया जाएगा।