बाइक से वाराणसी जा रहा था पिंटू पासवान, जगदीशसराय समीप हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में घायल
टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार युवक सड़क पर तड़पड़ाने लगा। घटना देख लोगों की वहां भी इकट्ठा हो गई।
Updated: Jul 12, 2024, 20:05 IST
जगदीशसराय समीप हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा
बाइक सवार की हालत गंभीर
ट्रॉमा सेंटर किया गया है रेफर
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशसराय समीप हाईवे पर बाइक सवार एक युवक दर्दनाक दुर्घटना का शिकार हो गया है।
बताते चलें कि बिहार के कैमूर जिला अंतर्गत चैनपुर का रहने वाला पिंटू पासवान 30 वर्ष बाइक से चंदौली की ओर से वाराणसी की तरफ जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार युवक सड़क पर तड़पड़ाने लगा। घटना देख लोगों की वहां भी इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर डॉक्टरो की टीम ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
वहीं घायल होने की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है।