स्काउट और गाइड ने किया पौधारोपण, जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिलायी शपथ
 

उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुखद समृद्ध बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना अति आवश्यक है। वृक्ष ही पर्यावरण को सुसज्जित शुद्ध करने महत्वपूर्ण घटक हैं। 
 

चंदौली जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश के नेतृत्व में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश  के द्वारा  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया।

 इस अवसर पर जिला विद्यालय चंदौली ने सभी स्काउट गाइड एवं उपस्थित कर्मचारियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी तथा शपथ ग्रहण भी कराया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुखद समृद्ध बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना अति आवश्यक है। वृक्ष ही पर्यावरण को सुसज्जित शुद्ध करने महत्वपूर्ण घटक हैं। 

इस अवसर पर जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज चंदौली में भी पौधे लगाने का कार्य प्रधानाचार्य सुश्री रीता रानी एवं अंजू कुमारी ने किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रुप से  वीरेंद्र कुमार सिंह, सत्यमूर्ति ओझा, सैयद अली अंसारी, गुड़िया, आकांक्षा, अनुष्का, जूली विश्वकर्मा, रिया सिंह, संजय यादव, अनिकेत, सुजीत इत्यादि स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।