श्री परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल में पौधों का वितरण, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने दी सलाह
 

श्री परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल हिनौता, जगदीशसराय  के प्रांगण में कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के माध्यम से वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में सभी विद्यार्थियों को पौधा वितरण का कार्यक्रम किया गया।
 

वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम में सहयोग

बच्चों को बांटे गए पौधे

फलदार पौधों का वितरण कर बतायी उपयोगिता

चंदौली जिले में श्री परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल हिनौता, जगदीशसराय  के प्रांगण में कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के माध्यम से वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में सभी विद्यार्थियों को पौधा वितरण का कार्यक्रम किया गया।

इस दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र डॉ नरेंद्र रघुवंशी एवं डॉ अभयदीप गौतम (जीपीबी वैज्ञानिक) के साथ-साथ विद्यालय के प्रबंधक आनंद कुमार सिंह, प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने सभी बच्चों में फलदार पौधों का वितरण कराया।


        
 इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आनंद कुमार सिंह ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राएँ अपने घर के आस पास इन फलदार पौधों को लगाए एवं इनके नियमित देखभाल करें। उन्होंने इसका तरीक़ा भी समझाया और बताया कि पौधे हमारे वातावरण के महत्वपूर्ण अंग हैं ।इन पौधों के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

 वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ नरेंद्र रघुवंशी ने बच्चों को पेड़ों के महत्वपूर्ण उपयोगों को भी समझाया तथा इनकी कमी से हमारे वातावरण को होने वाले दुष्परिणामों से बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक पौधों को लगाने और उनकी नियमित देखभाल करने के लिए प्रेरित भी किया ।