PM- आवास, CM-आवास की लाभार्थी महिलाओं को समूह से जोड़ने की तैयारी, ये भी मिलेगा लाभ
आवास की महिला लाभार्थी को स्वयं सहायता समूहों का लाभ
गांव में संचालित समूहों से जोड़ने का प्लान
समूह में जोड़कर बैंक सखी, विद्युत सखी बनाये जाने की योजना
चंदौली जिले में अब पीएम और सीएम आवास की महिला लाभार्थी स्वयं सहायता समूह की सदस्य बनेगी। उन्हें गांव में संचालित समूह में जोड़कर बैंक सखी, विद्युत सखी बनाया जाएगा। वहीं कैंटीन संचालन के साथ ही पुष्टाहार व अन्य सामाग्री बनाने को बकाएदे प्रशिक्षित किया जाएगा। आवास के पुरूष लाभार्थी के महिला सदस्य को भी समूह का मेम्बर बनाने की योजना है। ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से समृद्ध और आत्मनिर्भर बन सकें।
केंद्र व प्रदेश सरकार महिला शक्ति को संबल प्रदान कर रही है। देश की आधी आबादी को 33 फीसद आरक्षण देकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है। महिलाएं आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकें। इसके लिए महिलाओं के हित में कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। अब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास के महिला लाभार्थियों को भी स्वयं सहायता समूह का सदस्य बनाकर आर्थिक लाभ दिलाया जाएगा।
इसके साथ ही आवास के पुरूष लाभार्थी की महिला सदस्य को भी गांव में संचालित हो रही स्वयं सहायता समूह का सदस्य बनाकर आर्थिक लाभ दिलाने की कवायद की जा रही है। उन्हें समूह में जोड़कर बैंक सखी, विद्युत सखी बनाया जाएगा । ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में बिजली मीटर रीडिंग और बिल संग्रह कर अपने जीवन स्तर में बदलाव कर सकती हैं। इसके अलावा राशन वितरण, कैंटीन संचालन के साथ पुष्टाहार, खिलौना, अगरबत्ती, मोमबत्ती सहित व अन्य सामाग्री बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी।
फिलहाल पीएम व सीएम आवास के महिला लाभार्थियों को उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन व मुफ्त सिलेंडर, बिजली कनेक्शन, हर घर नल से जल, शौचालय सहित अन्य योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है।
इस सम्बंध में परियोजना निदेशक बीबी सिंह ने बताया कि जिले में पीएम व सीएम आवास का शत-प्रतिशत निर्माण पूरा करने के साथ ही आवास को माडल बनाने के लिए रंगाई-पुताई, लोगों आदि लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। साथ ही लाभार्थियों को शौचालय, बिजली कनेक्शन, हर घर नल से जल, उज्जवला से गैस चूल्हा सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने की भी योजना है। आवास की महिला लाभार्थियों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ का आर्थिक रूप से समृद्धि बनाने की योजना है।