यहां फेल हो जाती है भाजपा की डबल इंजन की सरकार, किस्त के चक्कर में लटका है सारा काम

नगर निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 757 आवासों का निर्माण अधर में लटका हुआ है। दिसंबर में योजना का पहला चरण समाप्त होने वाला है लेकिन आवासों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया।
 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 757 आवासों का कार्य अधर में है लटका

दिसंबर में पूरा हो जाएगा पहला चरण

कब होगा पूरा कार्य

चंदौली जिले में नगर निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 757 आवासों का निर्माण अधर में लटका हुआ है। दिसंबर में योजना का पहला चरण समाप्त होने वाला है लेकिन आवासों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। सबसे ज्यादा पीडीडीयू नगर 430, चंदौली में 208, चकिया में 64 और सैयदराजा में 55 आवास अधूरे हैं।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए गाइड लाइन जारी हो चुकी है। जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी लेकिन पिछले वित्त वर्ष का ही लक्ष्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। योजना के तहत पहले चरण में चकिया 1551 का चयन किया गया था इनमें 1539 ही पात्र पाए गए थे। इसी तरह चंदौली नगर पंचायत में 1968, सैयदराजा में 1005 और पीडीडीयू नगर में 5300 लाभार्थियों का चयन किया गया। जिसमें चकिया नगर पंचायत के 1539 पहली किस्त, 1550 को दूसरी और 1437 को तीसरी किस्त तो जारी कर दी गई है। जिसमें अभी तक 1487 लाभार्थियों के आवास का बनकर तैयार हो पाए है।

इसी तरह चंदौली नगर पंचायत के 1958 लाभार्थियों में से 1957 को पहली किस्त, 1966 को दूसरी और 1681 को तीसरी किस्त जारी कर दी गई है। इसमें अभी तक 1750 लाभार्थियों के आवास बनकर तैयार हो पाए है। सैयदराजा में 1005 लाभार्थियों में से 1004 को पहली किस्त, 1002 को दूसरी और 950 को तीसरी किस्त जारी कर दी गई है। जिसमें अभी तक 950 लाभार्थियों के आवास बनकर तैयार हो पाए है। 

पीडीडीयू नगर के 5300 लाभार्थियों में से 5297 को पहली किस्त, 5299 को दूसरी और 4688 को तीसरी किस्त जारी कर दी गई है। जिसमें अभी तक 4870 लाभार्थियों के आवास बनकर तैयार हो पाए है।

इस संबंध में डूडा नोडल परियोजना अधिकारी अविनाश कुमार का कहना है कि जो लाभार्थी अपने आवास का निर्माण पूरा करा ले रहे हैं, नियमानुसार उनको किस्त जारी की जा रही है। जिन लाभार्थियों ने भवन का काम पूरा नहीं कराया, उनकी किस्तें रुकी हैं।