PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ, चंदौली के लोगों को मिलेगा बड़ा लाभ

परियोजना संचालक हरि पटेल ने कहा कि योजना का मकसद हर नागरिक को ऊर्जा दाता बनाना है। उपयोग के बाद घर में बची बिजली को सरकार खरीदेगी।
 

DM चंद्रमोहन गर्ग ने किया शुभारंभ

कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी

सिर्फ 1 रुपए में होगा पंजीकरण

छत पर लगेंगे 2 से 5 किलोवाट सोलर पैनल

जनपद चंदौली में गुरुवार को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने फीता काटकर योजना का उद्घाटन किया और इसके बाद प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने ग्रामीणों और शहरी नागरिकों को योजना की विस्तृत जानकारी दी।

1 रुपए में होगा रजिस्ट्रेशन

योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया बेहद आसान रखी गई है। इच्छुक लाभार्थियों को मात्र 1 रुपए का शुल्क देकर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद की सभी औपचारिकताएं संबंधित संस्था द्वारा पूरी की जाएंगी।

छत पर लगेंगे सोलर पैनल

नेडा (NEDA) के परियोजना अधिकारी जेपी गुप्ता ने बताया कि इस योजना में समाज के हर वर्ग को शामिल किया गया है। लाभार्थियों के घर की छत पर 2 से 5 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे घरेलू जरूरत की बिजली नि:शुल्क मिलेगी।

1.08 लाख की सब्सिडी

सरकार की ओर से लाभार्थियों को 1.08 लाख रुपए तक की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। शेष राशि बैंक से ऋण के रूप में स्वीकृत होगी।

आसान किस्तों में भुगतान

लाभार्थी को बैंक ऋण चुकाने के लिए 120 महीने तक प्रति माह मात्र 600 रुपए की किश्त जमा करनी होगी। अधिकारियों के मुताबिक यह किस्त इतनी मामूली है कि किसी भी वर्ग के लोग इसे आसानी से चुका सकते हैं।

अतिरिक्त बिजली से आमदनी

परियोजना संचालक हरि पटेल ने कहा कि योजना का मकसद हर नागरिक को ऊर्जा दाता बनाना है। उपयोग के बाद घर में बची बिजली को सरकार खरीदेगी। इससे न सिर्फ बिजली बिल शून्य होगा बल्कि ग्रामीणों और शहरी उपभोक्ताओं को अतिरिक्त आमदनी भी होगी।

लोगों में उत्साह

योजना के शुभारंभ के बाद ग्रामीणों और नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में मौजूद लाभार्थियों ने कहा कि अब उन्हें बिजली बिल के बोझ से मुक्ति मिलेगी और परिवार की आमदनी भी बढ़ेगी।