प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाने की तैयारी, सीएमओ की मीटिंग में बताया गया एजेंडा  

चंदौली जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी चंदौली की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की समीक्षा बैठक आहूत की गई
 

 गर्भवती महिलाओं पर स्वास्थ्य विभाग देगा खास ध्यान

हर महीने में 4 बार लगेगा कैंप

हर कैंप में होगी निशुल्क जांच

हर संयुक्त जिला चिकित्सालय व सीएचसी पर होंगे आयोजन

जानिए कैंप की तारीखें  

चंदौली जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी चंदौली की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व  अभियान की समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें भारत सरकार की योजना को प्रमुखता से क्रियान्वित करने पर जोर दिया गया। 
 
इस बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह की दिनांक 1, 9, 16 एवं 24 को प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय पर विशेषज्ञ चिकित्सक व चिकित्साधिकारी के निरीक्षण में निः शुल्क प्रसव पूर्व जांच एवं निः शुल्क अल्ट्रसाउन्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 

आपको बता दें कि यह सुविधाएँ समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त निः शुल्क अल्ट्रसाउन्ड की सुविधा जनपद के समस्त ब्लॉक में सूचीबद्ध 19 निजी अल्ट्रसाउन्ड केंद्रों के माध्यम से ई – रूपी के द्वारा निः शुल्क दी जा रही हैं। इसके अंतर्गत गर्भवती महिला का स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की सलाह के उपरांत ई-वाउचर बनाया जाता है जिसकी सूचना उनके दिए गए मोबाईल नंबर पर एस0 एम0 एस0 द्वारा प्राप्त होती है। इसी एस0 एम0 एस0 को लेकर गर्भवती महिला जिला के किसी भी सूचीबद्ध अल्ट्रसाउन्ड केंद्र पर एक महीने के अंदर किसी भी दिन अपना अल्ट्रसाउन्ड करा सकती है। साथ ही एस0 एम0 एस0 ना प्राप्त होने कि स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर क्यू0 आर0  कोड के माध्यम से गर्भवती महिला अपना अल्ट्रसाउन्ड कर सकती है। 

इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय- चंदौली एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय- चकिया), अपर मुख्य चिकित्सधिकारी- आर0 सी0 एच0, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, जिला वरिष्ट विशेषज्ञ- यू0 पी0 टी0 एस0 यू0, मंडलीय समन्वयक- एन0 आई0 एवं समस्त ब्लॉकों के अधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।