सैयदराजा बजार में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर हुई कार्रवाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में सैयदराजा नगर पंचायत के इलाके में पुलिस और पीएसी द्वारा बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया गया और बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया। इस दौरान पुलिस ने 14 लोगों को बाजार में बिना मास्क के घूमते हुए पाया और सभी के ऊपर ₹100 का जुर्माना ठोक दिया।
बताया जा रहा है कि इसके अलावा पुलिस ने बाइकों पर गलत तरीकों से सवारी करने वाले लोगों का भी चालान काटा। कई लोग अपने बाइक पर तीन सवारी के साथ जा रहे थे। ऐसे लोगों पर भी कार्यवाही की गई।
आप को बता दें कि तीन लोगों को बैठाकर बाजार में घूमने वाले 8 मोटरसाइकिल सवारों का भी चालान किया गया है । इसके साथ ही साथ बाजार में दुकान खोलने वाले लोगों को चेतावनी दी गई और कहा गया कि सबको कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना है। जो भी इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा सभी के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।