सोगाई गांव में तैनात है फोर्स, गांव के लोगों को पुलिस की खास चेतावनी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के सोगाई गांव में दो समुदायों में मारपीट के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने लोगों को सख्त हिदायत देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की । बताते चलें कि सैयदराजा थाना इलाके के सोगाई गांव में हरिजन बिरादरी व अंसारी बिरादरी के बच्चों में किसी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के सोगाई गांव में दो समुदायों में मारपीट के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने लोगों को सख्त हिदायत देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की ।

बताते चलें कि सैयदराजा थाना इलाके के सोगाई गांव में हरिजन बिरादरी व अंसारी बिरादरी के बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और यह बात इतनी बढ़ गई ईट पत्थर के साथ ही साथ लाठी-डंडे तथा चलने लगे, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत किया। दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाई ।

इसके साथ साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने गांव के लोगों को सख्त हिदायत देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि यदि कोई भी शांति बिगाड़ने का काम करेगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

गांव के हालात को देखते हुए शांति कायम रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ साथ महिला पुलिस भी तैनात कर दी गई है।