SP के निर्देश पर पुलिस ने की तैयारी, सभी थानों की पुलिस ने की एंटीराइट ड्रिल
 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपदीय पुलिस की कार्यकुशलता को और निपुण व सशक्त बनाने तथा किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए आज पुलिस के समस्त थानों व पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा एंटीराइट ड्रिल का अभ्यास किया गया। 
 

  सभी थानों में दंगा निरोधी ड्रिल

पुलिस लाइन में एंटीराइट ड्रिल का अभ्यास

 बहराइच के दंगे के बाद पुलिस हुयी एक्टिव

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपदीय पुलिस की कार्यकुशलता को और निपुण व सशक्त बनाने तथा किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए आज पुलिस के समस्त थानों व पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा एंटीराइट ड्रिल का अभ्यास किया गया। 


आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज चंदौली जिले के समस्त थानों की पुलिस व पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा एंटी राइट ड्रिल का अभ्यास किया गया। इसके साथ ही समस्त थानों की भारी पुलिस बल के साथ सदिंग्ध व अतिसंवेदनशील स्थानों पर रूट मार्च किया गया। एंटीराइट ड्रिल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में सभी को आवश्यक निर्देश दिये गये। 


इस दौरान समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाप्रभारी व थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन चंदौली व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।