चंदौली जिले में 3 नए कानूनों को लेकर एसपी ने लगाई क्लास, बड़े अफसरों को सौंपी प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी        ​​​​​​​

चंदौली जिले में आज से लागू हो रहे ये तीन नए कानून को लेकर पुलिस लाइन चंदौली स्थित नवीन सभागार में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को SP द्वारा कानून से संबंधित जानकारियां दी गई ।
 

पुलिस सभागार में हुआ आयोजन

गजिटेड ऑफिसर्स को दी नए कानूनों की जानकारी

कहा- शहर से लेकर गांव तक करें नए कानून का प्रचार

चंदौली जिले में आज से लागू हो रहे ये तीन नए कानून को लेकर पुलिस लाइन चंदौली स्थित नवीन सभागार में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को SP द्वारा कानून से संबंधित जानकारियां दी गई । इसके साथ ही तीन नए कानून के विषय में हर वर्ग को जानकारी देने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने को निर्देशित किया गया ।


बताते चले कि पुलिस लाइन में पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी, डॉ. ओम प्रकाश सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में 1 जुलाई से लागू होने वाले तीन नए कानून के विषय में हर वर्ग को जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण प्रोग्राम और कार्यशाला का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने राजपत्रित अधिकारियों को आने वाले तीन नए कानून के बारे में जानकारी दी तथा जनता तक तीन नए कानून की जानकारी पहुंचाने की भी जिम्मेदारी दी गई है। यह सभी तीन नए कानून 1 जुलाई 2024 यानि कि आज से लागू हो गये है।

वहीं कार्यशाला में अभियोजन की तरफ से अभियोजन अधिकारी मनीष कुमार व विजय यादव द्वारा पुलिस लाइन कक्ष में उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों व थानाध्यक्षों को 3 नए कानूनों के संबंध में प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण के दौरान बताया 1 जुलाई 2024 से इंडियन पीनल कोड की जगह भारतीय न्याय संहिता, क्रिमिनल प्रोसिजर कोड की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू होगा।  


इस अवसर पर एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि तीन नए कानूनों के सम्बन्ध में तैयार किये गए पम्पलेटों का वितरण किया जा रहा है। थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर प्रशिक्षण एवं अभियोजन निदेशालय द्वारा भेजे गए बैनर व पोस्टर लगाये जाएंगे। स्थानीय स्तर पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों से और सोशल मीडिया के माध्यम से भी नए कानूनों के प्राविधानों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।  

उपरोक्त कार्यशाला के दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव, अभियोजन अधिकारी मनीष कुमार व विजय यादव, समस्त क्षेत्राधिकारीगण,समस्त थानाप्रभारी व थानाध्यक्ष व सीसीटीएनएस कम्प्यूटर ऑपरेटर व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।