SP के निर्देश पर अधिकारी व थाना प्रभारी कर रहे पैदल गस्त, लोगों को समझा रहे नियम कानून
 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में चन्दौली पुलिस के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा लगातार चेकिंग, गश्त एवं भ्रमण किया जा रहा है ।
 

SP साहब के निर्देश का दिखा असर

सड़कों पर दिखी ऐसी चेकिंग व अलर्टनेस


चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में चन्दौली पुलिस के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2022 को निर्भीक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के परिपेक्ष्य में लगातार चेकिंग, गश्त एवं भ्रमण किया जा रहा है ।


इसी क्रम में आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश/आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सम्बन्धित अधिकारी एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल द्वारा पैदल गश्त/फ्लैग मार्च किया गया साथ ही इस दौरान चुनाव प्रचार से संबंधित लगे बैनर, पोस्टर, होल्डिंग्स, वाल‌ पेंटिंग, गाड़ियों में लगे पार्टियों के झंडे, स्टीकर आदि को हटवाया ।गया


इसके साथ ही इस दौरान लोगों को कोविड गाइड लाइन का पालन एवं बिना किसी भय व प्रलोभन के निर्भिक/निष्पक्ष मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है ।