देख लीजिए सड़क का हाल, पलट जाती हैं आने जाने वाली गाड़ियां
आखिर क्यों नहीं बनती गली मुहल्ले की सड़क
कहां जा रहा है सरकार का पैसा
वोट के समय खूब देते हैं रास्ते बनवाने की आश्वासन
चंदौली जिले में सरकार द्वारा सड़क निर्माण को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं। उसके बाद भी चंदौली जिले की सड़के बदहाल पड़ी है। यहां आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। सड़क के खराब होने के कारण लोगों को तो आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना ही पड़ रहा है बच्चों को भी आते जाते वक्त रास्ता ठीक ना होने की वजह से गिरकर चोट लग जा रही है। साथ ही आए दिन कभी ट्रैक्टर ट्राली पलट जाती है तो कभी किसी का एक्सीडेंट हो जाता है जिससे जान का भी खतरा बना हुआ है।
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 4 नेहरू नगर आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल की दूसरी गली की सड़क इतनी खराब है कि यहां लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। आए दिन यहां छोटे बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। साथ ही यहां से गाड़ियां पार नहीं हो पा रही हैं। आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। कभी ट्रैक्टर ट्राली पलट जा रही है तो कभी एक्सीडेंट हो जा रहा है।
इस संबंध में सोनू अग्रहरी, ऋषभ यादव, रुद्र पांडेय और अनिल सोनकर आदि लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।