हथियानी के पास गड्ढों में तब्दील हुआ है मार्ग, देखने वाला कोई नहीं

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सदर ब्लाक क्षेत्र के हथियानी गांव को चंदौली-चकिया मुख्य सड़क से एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से बदहाल हो चुका है। मरम्मत व रखरखाव के अभाव में सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुका है। ऐसे में बारिश के बाद इन गड्ढों में पानी भर गया है, जो बाइक
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सदर ब्लाक क्षेत्र के हथियानी गांव को चंदौली-चकिया मुख्य सड़क से एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से बदहाल हो चुका है। मरम्मत व रखरखाव के अभाव में सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुका है। ऐसे में बारिश के बाद इन गड्ढों में पानी भर गया है, जो बाइक व साइकिल सवार के लिए खतरे का सबब बन गया है। इसे लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में मुस्तफापुर व हथियानी गांव से होकर गुजरा सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। ऐसे में राह चलना पूरी तरह से खतरनाक हो गया है और आए दिन बाइक सवार उसमें गिरकर चोटिल हो जाते हैं, लेकिन अभी तक किसी किसी भी जिम्मेदार अफसर और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने सड़क की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दिया।

लोगों ने कहा कि हथियानी गांव के पास सम्पर्क मार्ग बने गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने के कारण झील में तब्दील हो गया। सड़क मरम्मत के लिए कई बार ग्राम प्रधान से इसकी शिकायत की गयीं, लेकिन अभी तक सड़क निर्माण की दिशा में कोई प्रभावी पहल नहीं की गयी। जिससे प्रतिदिन हजारों राहगीरों के साथ बाइक चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।