भारी बारिश ने मचाई तबाही, गरीब का मकान हुआ धराशाही
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में रात में भारी बरसात के चलते सदर तहसील के गांव धरौली में एक खपरैल के मकान में पानी घुसने से मकान गिर गया। आप को बता दें कि धरौली गांव में रात में भारी बरसात के चलते एक खपरैल के मकान में पानी घुसने से मकान गिर गया। कच्चे मकान में सो
Jun 20, 2021, 08:02 IST
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में रात में भारी बरसात के चलते सदर तहसील के गांव धरौली में एक खपरैल के मकान में पानी घुसने से मकान गिर गया।
आप को बता दें कि धरौली गांव में रात में भारी बरसात के चलते एक खपरैल के मकान में पानी घुसने से मकान गिर गया। कच्चे मकान में सो रहे पप्पू राम पुत्र मोहन राम व बच्चो ने भागकर अपनी जान बचाई। घर में रखे सब समान भीग गया। आशियाना उजड़ने से भूसे मवेशियों के चारे भी भीग गए घर का स्वामी परिवार के साथ बाहर रहने को हुए मजबूर है।