पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर विधायक एक्टिव, सपाईयों ने धरना देकर पुलिस पर लगाए आरोप
थानाध्यक्षों की मनमानी से पीड़ितों को नहीं मिल रहा न्याय
एसपी से की कोतवाल की शिकायत
विधायक प्रभु नारायण यादव के सुनिए आरोप
चंदौली जनपद सकलडीहा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित सदर कोतवाली में पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर घंटों धरना दिया और सरकार के कार्यशाली पर भी जमकर हमला किया, जिससे जिला मुख्यालय पर तनाव का माहौल दिखायी देता रहा।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के सकलडीहा विधान सभा के सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर जिला मुख्यालय स्थित SP आफिस में घंटों धरना देते हुए सरकार के कार्यशैली पर उंगली उठाकर पीड़ितों के साथ न्याय नहीं करने का आरोप लगाया।
विधायक ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्षों की मनमानी से पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने चंदौली कोतवाली के कोतवाल पर आरोप लगाया कि मैं दोपहर से रात तक फोन करता रहा थानाध्यक्ष मेरा फोन रिसीव नहीं किये। यह जनप्रतिनिधियो के साथ दुर्व्यवहार है। इसको सदन में अवमानना के तहत उठाया जाएगा।
सपा विधायक ने सरकार के कार्यशैली पर उंगली उठाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में पूरी तरह से अराजकता है, जिसका परिणाम है कि थाना से लेकर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी तानाशाह हो गए हैं और पीड़ितों के की सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने मुगलसराय कोतवाली और धानापुर सहित कई थानों की घटनाओं का जिक्र करते हुए थानाध्यक्षों पर मनमानी करने वह एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया।
इस दौरान भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एसपी ऑफिस में पहुंचकर सपा विधायक के धरने का समर्थन किया। पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही, तब जाकर लगभग तीन घंटे बाद धरना समाप्त हुआ। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर सहित दर्जनों की संख्या में सपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।