चंदौली के टॉपर का किया गया सम्मान, प्राची मौर्या को मिला सम्मान पत्र
चंदौली जिले के हाई स्कूल की परीक्षा में टॉपर बनकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले प्राची मौर्या को आल इंडिया बुद्धिष्ठ महासंघ ने सम्मानित करने का काम किया है। हाईस्कूल परीक्षा में जनपद की टापर सूजाबाद गांव निवासी प्राची मौर्या को बुद्ध धम्म संघ रत्न से रविवार को सम्मानित किया। बौद्ध भिक्षुओं ने पांचवां स्थान पाने वाली जलीलपुर निवासी आदित्य को भी प्रशस्ति पत्र दिया।
इस मौके पर महासंघ ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बौद्ध भिक्षु लालजी ने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध ने करुणा और मानवता का संदेश दिया। उन्होंने अहिसा के रास्ते पर चलने का संदेश दिया। बुद्ध धम्म संपूर्ण जगत को करुणा, दया, मैत्री का पाठ पढ़ाता है। भगवान बुद्ध के विचारों की प्रासंगिकता आज भी है। समाज में ऊंच-नीच की व्यवस्था के कारण बड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में डाक्टर भीम राव आम्बेडकर के बताए रास्ते पर चलकर ही इसे समाप्त किया जा सकता है।
इस मौके पर अपनी प्रतिभा से परिवार और समाज का नाम रोशन करने वाली छात्रों से यह अपील की गई कि वह देश में गौतम बुद्ध और अंबेडकर के विचारों को प्रोत्साहित करने का कार्य करें इससे समाज और मानवता का कल्याण होगा।