सड़क हादसे में प्रदीप कुमार की मौत, बिजली विभाग में संविदा पर था कार्यरत

जैसे ही इसकी मौत की जानकारी परिवार वालों को हुई परिवार में सन्नाटा छा गया। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल हादसे की जानकारी पुलिस को देकर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
 

चंदौली जिले में बिजली विभाग संविदा कर्मचारी प्रदीप कुमार मौर्य की मौत रेलवे ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार आ रही कार की टक्कर से हो गई। यह हादसा बीता रात हुआ है। आज शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

बताते चलें कि चंदौली जिले के एकौना गांव के शहाबगंज के रहने वाले प्रदीप कुमार मौर्य पुत्र राजेंद्र मौर्य चन्दौली डीएम कंपाउंड में बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। वह रात में अपने कार्य से छूट कर अपने रूम पर वापस लौट रहा था। उसी समय सकलडीहा रेलवे ओवर ब्रिज उतरते समय किसी तेज रफ्तार आ रही कार के चपेट में आने से चोटिल हो गया।


आस पास मौजूद लोगों ने घायल प्रदीप को आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।


जैसे ही इसकी मौत की जानकारी परिवार वालों को हुई परिवार में सन्नाटा छा गया। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल हादसे की जानकारी पुलिस को देकर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।