बरहनी ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तैयारी तेज, 107 जोड़ों के आए हैं फॉर्म
63 जोड़ों के विवाह की थी तैयारी
107 जोड़ों ने किया है शादी के लिए आवेदन
21 फरवरी को टीम करेगी सभी फॉर्मों की जांच
चंदौली जिले के बरहनी विकासखंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विकासखंड क्षेत्र में आने वाले तमाम गरीब परिवारों की बेटियों का निशुल्क विवाह संपन्न करने के लिए कोशिशें तेजी से की जा रही हैं। इस विकासखंड में 63 जोड़ियों के विवाह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन इसके सापेक्ष पूरे ब्लॉक से पॉल 107 जोड़ों ने आवेदन किया है। अब आवदेन पत्रों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है, ताकि निर्धारित 24 फरवरी को सभी पात्र जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जा सके।
जानकारी में बताया जा रहा है कि एडीओ समाज कल्याण राजकुमार चौधरी के द्वारा 21 फरवरी तक सभी पात्र लाभार्थियों की जांच पड़ताल कर ली जाएगी, ताकि 24 फरवरी को होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में किसी भी तरह का व्यवधान ना आए। उन्होंने बताया कि बरहनी विकासखंड में इस बार कुल 63 शादियों को करने का लक्ष्य रखा गया था। इसके लिए कुल 107 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। 21 फरवरी को जिला स्तरीय टीम विकासखंड के कुल 107 जोड़ों के आवेदनों की जांच करेगी। इसके बाद पात्रों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल करके लाभ दिया जाएगा।
आपको याद होगा कि गरीबों की बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई थी। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों की बेटियों की शादी समाज कल्याण विभाग द्वारा कराई जाती है। इसके लिए सरकार की ओर से प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपए खर्च किए जाते हैं।