प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अपनी मांगों को याद दिला रहे हैं शिक्षक संघ के लोग
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन
अपनी मांगों को याद दिला रहे हैं शिक्षक संघ के लोग
चंदौली जिला मुख्यालय पर प्रदेश सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक अपनी जायज मांगों को लेकर लम्बे समय से आवाज उठा रहे हैं। लेकिन सरकार लगातार उपेक्षात्मक रवैया अपनाए हुए है। आने वाले समय में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। मांग किया कि पुरानी पेंशन व्यवस्था तत्काल बहाल किया जाए। राज्यों में कार्यरत संविदा शिक्षकों का स्थलीयकरण किया जाए। सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को पूरे देश में समान रूप से लागू किया जाए। प्रदेश में शिक्षकों की लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को बहाल किया जाए।
इसके साथ ही प्रदेश के शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाए। शिक्षणेत्तर कर्मियों को राज्य कर्मियों की भांति 300 दिवस के अर्जित अवकाश का नकदीकरण दिया जाए। साथ ही शिक्षक पद पर पदोन्नति किया जाए। इसके अलावा अन्य समस्याओं पर भी विचार किया जाए। यदि मांगों पर अमल नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन को विवश होना पड़ेगा।
इस मौके पर विरेंद्र सिंह यादव, मनोज कुमार पांडेय, पंकज श्रीवास्तव, मदन तिवारी, अजय कुमार, उमेश तिवारी, राकेश पांडेय, दीनदयाल सिंह यादव, अभिषेक पाठक, संजय सिंह, अच्युतानन्द त्रिपाठी, सुरेश सोनकर आदि मौजूद रहे।