सपा नेता मनोज सिंह डब्लू के हस्तक्षेप के बाद मामला गर्माया, हटाए गए नेशनल कालेज के प्रधानाचार्य
 

 

चंदौली जिले के सैयदराजा नेशनल इंटर कालेज में विद्यार्थियों ने अधिक फीस वसूली प्रकरण को जिलाधिकारी संजीव सिंह ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने डीआईओएस को उक्त प्रकरण में त्वरित जांच करके आख्या तलब किया है। उधर, दूसरी ओर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू सोमवार को एक बार फिर कालेज पहुंचे और इस प्रकरण में विद्यार्थियों से वसूले गए धन को वापस किए जाने की मांग की और कार्यवाही की जानकारी तलब की। 


आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के मनबढ़ कालेज प्रशासन ने सोमवार को एक बार फिर मनमाने ढंग से अधिक शुल्क वसूला। सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए प्रबंधक अवध बिहारी सिंह ने प्रबंध समिति की आकस्मिक बैठक बुलाई। इस दौरान छात्रों से अधिक फीस वसूली के मामले में कारवाई करते हुए प्रधानाचार्य अनिल सिंह के खिलाफ जांच के लिए जांच समिति का गठन कर दिया। 


आप को बता दें कि जांच प्रक्रिया मुकम्मल होने व मामले में निर्दोष साबित होने तक प्रधानाचार्य के पद से कार्यमुक्त कर दिया। इसके साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. उमेश तिवारी को कार्यवाहक प्रधानाचार्य का चार्ज दिया गया। बीते शुक्रवार को तय शुल्क से अधिक फीस लेने की शिकायत पर सपा नेता मनोज सिंह डब्लू नेशनल इंटर कालेज पहुंचे थे, उस वक्त उन्हें भरोसा दिया गया था कि बच्चों से अधिक शुल्क नहीं वसूला जाएगा। 


इसके साथ ही जो शुल्क वसूला गया है वह भी रिफण्ड होगा। इसी बीच सोमवार को एक और विद्यार्थी ने 1050 रुपये लेने व उसकी रसीद नहीं दिए जाने की शिकायत सपा नेता से कर दी। इस पर मनोज डब्लू पुनः नेशनल इंटर कालेज पहुंचे और प्रधानाचार्य समेत इसके लिए जिम्मेदार कर्मियों को बेखौफ बताया। 


उन्होंने कहा कि नेशनल इंटर कालेज को लूट का अड्डा बनाया जा रहा है। उधर, दूसरी ओर डीएम संजीव सिंह ने प्रकरण में डीआईओएस से जांच आख्या तलब की है। 


इनसेट प्रबंधक ने दिखाए कड़े तेवर


सैयदराजा के प्रबंध समिति के बैठक में प्रबंधक ने शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि यदि कोई भी शिक्षक या कर्मी अपने कार्यो में किसी प्रकार की शिथिलता बरतता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी। विद्यालय की साफ छवि से खिलवाड़ करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा।

सपा नेता मनोज सिंह डब्लू के हस्तक्षेप के बाद मामला गर्माया, हटाए गए नेशनल कालेज के प्रधानाचार्य
Principal of saidraja National College removed


चंदौली जिले के सैयदराजा नेशनल इंटर कालेज में विद्यार्थियों ने अधिक फीस वसूली प्रकरण को जिलाधिकारी संजीव सिंह ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने डीआईओएस को उक्त प्रकरण में त्वरित जांच करके आख्या तलब किया है। उधर, दूसरी ओर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू सोमवार को एक बार फिर कालेज पहुंचे और इस प्रकरण में विद्यार्थियों से वसूले गए धन को वापस किए जाने की मांग की और कार्यवाही की जानकारी तलब की। 


आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के मनबढ़ कालेज प्रशासन ने सोमवार को एक बार फिर मनमाने ढंग से अधिक शुल्क वसूला। सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए प्रबंधक अवध बिहारी सिंह ने प्रबंध समिति की आकस्मिक बैठक बुलाई। इस दौरान छात्रों से अधिक फीस वसूली के मामले में कारवाई करते हुए प्रधानाचार्य अनिल सिंह के खिलाफ जांच के लिए जांच समिति का गठन कर दिया। 


आप को बता दें कि जांच प्रक्रिया मुकम्मल होने व मामले में निर्दोष साबित होने तक प्रधानाचार्य के पद से कार्यमुक्त कर दिया। इसके साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. उमेश तिवारी को कार्यवाहक प्रधानाचार्य का चार्ज दिया गया। बीते शुक्रवार को तय शुल्क से अधिक फीस लेने की शिकायत पर सपा नेता मनोज सिंह डब्लू नेशनल इंटर कालेज पहुंचे थे, उस वक्त उन्हें भरोसा दिया गया था कि बच्चों से अधिक शुल्क नहीं वसूला जाएगा। 


इसके साथ ही जो शुल्क वसूला गया है वह भी रिफण्ड होगा। इसी बीच सोमवार को एक और विद्यार्थी ने 1050 रुपये लेने व उसकी रसीद नहीं दिए जाने की शिकायत सपा नेता से कर दी। इस पर मनोज डब्लू पुनः नेशनल इंटर कालेज पहुंचे और प्रधानाचार्य समेत इसके लिए जिम्मेदार कर्मियों को बेखौफ बताया। 


उन्होंने कहा कि नेशनल इंटर कालेज को लूट का अड्डा बनाया जा रहा है। उधर, दूसरी ओर डीएम संजीव सिंह ने प्रकरण में डीआईओएस से जांच आख्या तलब की है। 


इनसेट प्रबंधक ने दिखाए कड़े तेवर


सैयदराजा के प्रबंध समिति के बैठक में प्रबंधक ने शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि यदि कोई भी शिक्षक या कर्मी अपने कार्यो में किसी प्रकार की शिथिलता बरतता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी। विद्यालय की साफ छवि से खिलवाड़ करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा।