खुरुहजा गाँव की प्रियांशु की इस तरह हो गई, दर्दनाक मौत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show बबुरी चन्दौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के खुरुहजा गाँव में चुडा कुटने वाली मसीन के पट्टे में फसने से एक बालिका की दर्दनाक मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर खुरुहजा गांव निवासी शिव पूजन की पुत्री प्रियांशु( 11 वर्ष) चूड़ा कुटाने मशीन पर गई थी । मशीन के पट्टे को पार
Jan 8, 2020, 22:12 IST
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
बबुरी चन्दौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के खुरुहजा गाँव में चुडा कुटने वाली मसीन के पट्टे में फसने से एक बालिका की दर्दनाक मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर खुरुहजा गांव निवासी शिव पूजन की पुत्री प्रियांशु( 11 वर्ष) चूड़ा कुटाने मशीन पर गई थी । मशीन के पट्टे को पार करते समय अचानक उसका पैर मशीन के पट्टे में फस गया और गंभीर रूप से घायल हो गई ।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने निजी साधन से घायल प्रियांशु को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय चंदौली ले गए। जहां डॉक्टरों ने देखते ही प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया ।मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा रोने भी विलखने लगे।