सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में श्रेया तिवारी को मिला प्रथम स्थान तो पवन मौर्य रहा द्वितीय
 

चंदौली जिले के महाबोधि शिक्षण संस्थान में शिक्षक दिवस के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 85 छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित हुए।
 

बाल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता

महाबोधि शिक्षण संस्थान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

बच्चों को दिया गया पुरस्कार

प्रबन्धक ने बांटे पुरस्कार

चंदौली जिले के महाबोधि शिक्षण संस्थान में शिक्षक दिवस के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 85 छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित हुए। जिसमें श्रेया तिवारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और  द्वितीय स्थान पवन मौर्य और तृतीय स्थान आंचल शर्मा रहे।

बता दें कि स्कूल के बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए बाल दिवस पर इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका परिणाम आने के बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे अरुण कुमार मौर्य ने सभी बच्चों को ट्रॉफी, पेन, डिक्शनरी, मेडल, रफ कापी देकर प्रोत्साहित किया। 

इस मौके पर अरुण कुमार मौर्य ने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराने से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा बाहर निकलती है और सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 


 
मौके पर प्रबन्धक संजय मौर्य ने  सभी  इस प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र छात्राओं को बधाई दी और और बाल दिवस के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने से बच्चों की मानसिक प्रतिभा का पता चलता है। ऐसे ही कार्यक्रम समय पर विद्यालय के द्वारा कराया जाता रहा है जिससे बच्चों को पढाई के साथ साथ उनके सामान्य ज्ञान की जानकारी भी मिलती रहती है।

 

 इस मौके पर अवधेश सिंह, किशन कुमार, अखिलेश मौर्य, गौरव मौर्य रितु मौर्या, लीना पाल, आरती, रचना, सिम्मी सिंह, प्रतीक्षा, श्वेता, शशिकला, सुनीता मौर्या  आदि लोग उपस्थित रहे ।