जिले में इंडियन गैस सिलेंडर के लिए परेशानी शुरू, सिलिंडर पहुंचाने वाले 160 ट्रकों में से 100 निरस्त, सिर्फ 60 ट्रकों से हो रही सिलेंडर की डिलीवरी

इंडियन गैस सिलिंडर के लिए परेशानी शुरू हो गई है। बाबतपुर रिफिलिंग सेंटर से पूर्वाचल में सिलिंडर पहुंचाने के लिए कुल 160 ट्रक थे। जिनमें से 100 ट्रकों का टेंडर दीपावली के बाद निरस्त हो गया।
 

इंडियन गैस सिलिंडर के लिए परेशानी शुरू

सिलिंडर पहुंचाने के लिए कुल 160 ट्रक थे

100 ट्रकों का टेंडर दीपावली के बाद निरस्त

चंदौली जिले में इंडियन गैस सिलिंडर के लिए परेशानी शुरू हो गई है। बाबतपुर रिफिलिंग सेंटर से पूर्वाचल में सिलिंडर पहुंचाने के लिए कुल 160 ट्रक थे। जिनमें से 100 ट्रकों का टेंडर दीपावली के बाद निरस्त हो गया। बचे 60 ट्रकों से किसी तरह सिलिंडर भेजे जा रहे हैं जिससे समय से उपभोक्ताओं का सिलिंडर नहीं  पा रहा है।

चंदौली में डेढ़ लाख उपभोक्ता सिलिंडर की समस्या से परेशान हैं। बुकिंग के 24 घंटे में सिलिंडर मिलने का दावा है लेकिन सिलिंडर मिलने में 15-18 दिन लग जा रहे हैं। मजबूरी में लोग ब्लैंक में सिलिंडर खरी रहे हैं।

बाबतपुर रिफिलिंग सेंटर से 160 ट्रकों के माध्यम से पूर्वांचल के अन्य जिलों में रसोई गैस सिलिंडर भेजा जाता है। बताया जाता है कि विगत दीपावली के बाद इनमें 100 ट्रकों का टेंडर कैंसिल कर दिया गया। इसके बाद मात्र 60 ट्रक ही ऐसे बचे जिससे सिलिंडर भेजा जाने लगा। ट्रकों की संख्या कम होने से स्थानीय एजेंसी पर भी सिलिंडरों के पहुंचने का अंतराल बढ़ गया और विलंब की समस्या खड़ी हो गई।

 एजेंसी के सूत्र बताते हैं कि पहले जहां सोमवार को छोड़कर लगभग प्रतिदिन एक या दो ट्रक सिलिंडर आते थे, वहीं अब तीन से चार दिनों के अंतराल पर सिलिंडर लदे ट्रक आ रहे हैं। मांग बढ़ने और आपूर्ति घटने से समस्या बनी हुई है।