कल्याणपुर ग्राम सभा के सम्मान निधि पाने वाले किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए दो दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन
चंदौली जिले के कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि की सोशल ऑडिट के साथ-साथ प्रधानमंत्री निधि ना मिलने में होने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए कल्याणपुर ग्राम पंचायत की किराए के कार्यालय पर दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
कल्याणपुर ग्राम पंचायत में किसानों को मिलने वाले प्रधानमंत्री सम्मान निधि के संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें मिलने वाली निधि के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ उसकी सोशल ऑडिट करने के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत के किराए के कार्यालय पर निर्धारित किया गया है।
जिसके लिए 10:00 बजे से शिविर का कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिसके लिए क्षेत्र के प्रधानमंत्री सम्मान निधि से संबंधित व्यक्तियों को अपने आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होना पड़ेगा, वही आपको बता दें कि कल्याण ग्राम सभा में कुल 287 व्यक्तियों को सम्मान निधि मिल रही है ।
जिसके लिए सोशल ऑडिट आयोजित की गई है। वहीं अभी कुछ किसानों द्वारा अपनी ईकेवाईसी न किए जाने के कारण उनकी भी सम्मान निधि बाधित हो जाएगी। इन सारी समस्याओं को दूर करने के लिए कल से दो दिवसीय शिविर का आयोजन कल्याणपुर ग्राम सभा के छत्रपुरा दुर्गा मंदिर पर बनाए गए किराए के ग्राम पंचायत कार्यालय पर आयोजित हैं ।
इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारी शैलेश कुमार यादव ने बताया कि यह सोशल ऑडिट ग्राम सभा के लोगों की समस्या दूर करने के लिए की जा रही है और सभी व्यक्तियों को आधार कार्ड अपने मोबाइल नंबर तथा पासबुक के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।