कंपोजिट विद्यालय डेढ़ावल में बच्चों को बांटी गयी निःशुल्क शिक्षा सामग्री, होनहार बच्चे हुए सम्मानित
 

 

चंदौली जनपद के कंपोजिट विद्यालय डेढ़ावल में समाजसेवी दुर्गेश सिंह द्वारा बच्चों को निःशुल्क कापी, पेन स्पोर्ट्स के समान का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सकलडीहा डिप्टी एसपी रामवीर सिंह बच्चों से मुखातिब होकर बोले की लक्ष्य , कार्य आचरण, व्यवहार ही सफलता के मापदंड है। उसमे व्यवहार की प्रधानता है, अगर आप गलती करते है तो अच्छे व्यवहार के कारण एक बार बच सकते है। आप लक्ष्य निर्धारित करें उसी के अनुसार पढ़े विद्यालय में अनुशासन बना कर रहे माँ बाप का नाम रोशन करें ।


ज्ञात हो कि समाजसेवी दुर्गेश सिंह कई वर्षो से रेलवे स्टेशन, चट्टी, चौराहों व बाज़ारों में भिक्षाटन कर के गरीब जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क  कापी, पेन व स्पोर्ट्स सामग्री वितरण करते है ।


इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव मिलन तिवारी प्रधान प्रतिनिधि,संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक जेपी रावत प्रधानाध्यापक मदन राम शर्मा, सहायक अध्यापक सत्यभामा देवी, सुनिता मौर्य, रूपेश सिंह , सुशील पांडेय, ज्ञान प्रकाश, छत्रधारी, तस्लीमानिशा , पूनम देवी आदि उपस्थित थे ।