निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों का प्रदर्शन, सरकार के फैसले के खिलाफ बगावत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों ने एक्सईएन कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। नाराज कर्मचारियों ने सरकार के इस निर्णय को गलत बताया और विरोध में जमकर नारेबाजी की।
लोगों ने कहा कि किसी भी कीमत में ऊर्जा विभाग की निजीकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान सोशल डिस्टेसिग का पालन करते हुए बिजली कर्मियों ने कहा कि सरकार अपनी अक्षमता को छुपाने के लिए तमाम सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर रही है।
विद्युत सरकार वर्ष 2018 में विद्युत कर्मचारियों से किए गये अपने वादे का पालन करें अन्यथा कर्मचारियों के अपने धैर्य की भी कुछ सीमाएं हैं। सरकार हम सभी को आंदोलित होने के लिए विवश न करे। कहा कि सरकार को जानकारी होनी चाहिए कि प्रदेश में कुल आबादी के डेढ़ करोड़ बिजलीकर्मियों का परिवार सरकार के गलत ऊर्जा नीति से प्रभावित होगा जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर दलसिंगार यादव, दिनेश सिंह, सेवाराम तोमर, एके शुक्ला, घनश्याम, मनोज कुमार, रविप्रकाश मौर्या, रामप्रवेश यादव, दयानन्द आदि उपस्थित रहे।