राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओवैसी मोर्चे के लोगों ने प्रदर्शन करके सौंपा ज्ञापन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओवैसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल के आह्वान पर आज प्रदेश के 75 जिलों में जिला अधिकारी को के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। जिस के क्रम में जिला मुख्यालय पर संगठन के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बताते चलें कि जिला मुख्यालय के धरना स्थल पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओवैसी मोर्चे के सदस्यों ने सचिवालय में तैनात विशेष सचिव अमर सिंह की बर्खास्तगी समाप्त करने तथा पुनः उनके पद पर बहाल करने की मांग को लेकर आज कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया।
कहा कि यदि अमर सिंह को पुनः उसके पद पर बहाल नहीं किया जाता है, तो दूसरे चरण में 30 सितंबर को प्रदेश सरकार के इस नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा उसके बाद भी यदि सरकार ने नहीं माना तो 15 अक्टूबर को प्रदेश व्यापी रैली व प्रदर्शन किया जाएगा।
इन मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल को महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा।
जिसके दौरान विश्राम यादव, लाल बहादुर ,श्री मान सिंह भारती, विजय प्रताप यादव चंद्रकांत गौतम रत्नेश राव बजरंगी राव लालजी यादव रामजी राव आदि उपस्थित रहे।