नेशनल हाईवे 219 के निर्माण को लेकर विरोध, धरौली में नाराज लोगों ने रोका काम
सदर विकासखंड के धरौली गांव में नाराजगी
मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन
नेशनल हाईवे 219 के निर्माण की पहल
चंदौली जिले में भारतमाला परियोजना को लेकर किसानों के अंदर नाराजगी दिखाई देने लगी है। सदर विकासखंड के धरौली गांव के आधा दर्जन से अधिक किसानों ने शुक्रवार को मुआवजे की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 219 के निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश की और कहा कि जब तक उनके मुआवजे का मामला क्लियर नहीं हो जाता तब तक निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को इससे नाराज किसानों ने जेसीबी के सामने खड़े होकर प्रदर्शन किया और कहा कि मुआवजा मिलने तक काम बंद रखा जाना चाहिए।
आपको बता दें कि नेशनल हाईवे 219 के निर्माण कार्य के लिए जोर-जोर से काम शुरू हो गया है। सवैया पट्टीदारी से लेकर धरौली होते इस हाइवे को बिहार की ओर जाना है। इसमें शुक्रवार को धरौली गांव के पास जेसीबी से मिट्टी की खुदाई का काम शुरू हुआ तो कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रोक दिया और कहा कि मुआवजा जब तक नहीं मिला तब तक काम नहीं होगा।
इसके बाद कुछ और किस एकत्रित हो गए और मौके पर नारेबाजी करने वाले किसानों ने बताया कि धरौली मौजा के कई लोगों को मुआवजा नहीं मिला है। जब तक अधिग्रहीत रही जमीन का मुआवजा नहीं मिल जाता, तब तक निर्माण कर करना ठीक नहीं है।
इस मौके पर मौजूद किसानों में मनोज सिंह, पिंटू सिंह, मनजीत सिंह, मनीष सिंह, अच्छे लाल जायसवाल सहित तमाम स्थानीय लोग मौजूद थे।