30 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन की तैयारी
 

सकलडीहा स्थित इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की वित्तविहीन आयोजित हुई। इस  बैठक में 30 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की तैयारियों पर चर्चा की गई।
 

शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ऐलान

सेवा नियमावली, सम्मानजनक मानदेय देने की मांग

 माध्यमिक शिक्षा परिषद की नई शर्तों को खत्म करने की मांग 

 

चंदौली जिले में सकलडीहा स्थित इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की वित्तविहीन आयोजित हुई। इस  बैठक में 30 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही सरकार की नयी नीतियों का विरोध करते हुए पुरानी व्यवस्था की मांग की गयी।

इस बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि यदि इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाने, सम्मानजनक मानदेय देने, माध्यमिक शिक्षा परिषद की नई शर्तों को खत्म कर पुराने मान्यता मानक बहाल करने की मांग की जा रही है।

उन्होंने कहा कि परिषदीय शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश को निरस्त करने, मदरसा बंद करने और छात्रों के समायोजना की कार्रवाई समाप्त करने, मदरसों में यथावत पढ़ाई करने का आदेश देने की मांग की जा रही है।

इस बैठक में जयंत कुशवाहा, हरदेव कुशवाहा, दिनेश यादव, हरेन्द्र सिंह, शशिधर चौबे आदि उपस्थित रहे। संचालन मुन्नी सिंह यादव ने किया।