MLA सुशील सिंह के जनता दरबार में छायी रही पानी व बिजली की समस्या
 

 

चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक ने अपने कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या को सुनने का कार्य किया। वहीं बिजली व पानी की समस्या को लेकर फरियादियों ने फरियाद लगाई गई तो सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर निस्तारित करने का आश्वासन दिया । 


 बताते चलें कि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा प्रति शनिवार को सैयदराजा विधानसभा  कार्यालय पर जनता दरबार प्रति शनिवार के भांति इस बार भी आयोजित हुआ  ।  जिसमें लोगों ने अपनी समस्या को लेकर विधायक से वार्ता की। वही किसानों ने पानी की समस्या और बिजली की समस्या को लेकर विधायक जी गुहार लगाई । वही मौजूद लोगों ने कहा कि यदि हम लोगों को पानी नहीं मिला तो हम लोगों की खेती नहीं हो सकती है । साहब बड़े लोग तो मशीन लगाकर पानी की व्यवस्था कर ले रहे हैं लेकिन गरीब किसानों के लिए आप ही के सहारे की आवश्यकता है।  इस पर विधायक ने संबंधित अधिकारी से वार्ता कर नहर की सफाई कराने व पानी 2 दिन के अंदर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।


 वहीं बिजली की समस्या को लेकर जब लोगों ने कहा तो बिजली की समस्या को दूर कराने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन  दिया ।

वही सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बताया कि जनता दरबार लगाने से जनता की छोटी-छोटी समस्याओं से अवगत होने का मौका मिलता है । इसीलिए मेरे द्वारा अपने विधानसभा के लोगों के लिए दो स्थानों पर अलग-अलग दिनों में जनता दरबार लगाया जाता है। जिसके लिए शनिवार और रविवार का दिन केवल जनता की समस्याओं के लिए ही रखा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा जनता की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके।