सैयदराजा विधायक के जनता दर्शन में आपसी व जमीन विवाद की होती है भरमार, विकास के मुद्दों से जनता रहती है दूर
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्या को सुनने के बाद निस्तारण करने का पूरा प्रयास होता है ।
बताते चलें अपनी जनता की सुविधा के लिए सैयदराजा विधायक द्वारा बनाए गए जनसंपर्क कार्यालय पर जनता दर्शन का कार्यक्रम शनिवार के दिन तथा रविवार को चंदौली स्थित कार्यालय पर होता है। जिसमें क्षेत्र की जनता द्वारा अपनी समस्या को लेकर विधायक से रूबरू होकर बताई जाती है और उसके बाद विधायक द्वारा इन समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों एवं संबंधित लोगों से कह कर उसका निस्तारण कराया जाता है। जिसमें जनता भी बढ़-चढ़कर अपनी समस्या को बताकर उसका निस्तारण कराने में जुटी रहती है ।
इस संबंध में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बताया कि जनता दर्शन में विकास के मुद्दे बहुत कम आते हैं लेकिन पारिवारिक जमीन से संबंधित एवं भाई-बहन, भाई-भाई के झगड़ों का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ता है लेकिन इन्हीं समस्याओं को पारिवारिक तालमेल एवं समाज के लोगों के साथ बैठकर निस्तारित कर दिया जाता है ताकि जनता को अमन चैन की जिंदगी जी सके और उनका विकास हो सके।